Elon Musk with Tesla Model 3 |
“Tesla” कंपनी साल 2021 की शुरुआत में भारत में परिचालन शुरू करेगी | भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला मार्केट है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और MSME मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को आयोजित द इंडियन एक्सप्रेस आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में बताया कि अमेरिका की Clean energy और Electric Car कंपनी “Tesla” 2021 की शुरुआत में भारत में अपना संचालन शुरू करेगी।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, नितिन गडकरी ने देश में इलेक्ट्रिकल कारों के इस्तेमाल पर ज़ोर दिया और कहा कि ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिकल वाहनों पर काम कर रही हैं, जिसके चलते आने वाले समय में इनके दाम गिरने की संभावना है, लेकिन यदि तकनीक की बात की जाये तो Tesla इनमे से सबसे आगे है। उन्होंने कहा, Tesla बिक्री के साथ सबसे पहले परिचालन शुरू करेगी और फिर कारों की बिक्री के आधार पर असेंबली और मैन्युफैक्चरिंग के फैसले लेगी।
साथ ही उन्होंने कहा की , “भारत पाँच वर्षों में ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में No. 1 विनिर्माण केंद्र बनने जा रहा है।” अक्टूबर में Tesla के CEO एलोन मस्क ने भारत के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि कंपनी “अगले साल 2021 में निश्चित रूप से भारत आएगी। सूत्रों के अनुसार भारत आने वाला पहला मॉडल ‘टेस्ला मॉडल 3’ अधिक किफायती होगा, जिसके लिए बुकिंग कुछ ही हफ्तों में शुरू हो सकती है। हालांकि, इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिक्री साल की दूसरी छमाही में होगी |